Arvind Kejriwal Exclusive Interview: स्वाति के आरोपों पर खुलकर बोले केजरीवाल | Delhi CM | AAP<br /><br />कल छठे चरण का चुनाव है.. और दिल्ली में कल चुनावी दंगल भी है.. यानि दिल्ली की सातों सीटों पर कल जनता मतदान करेगी और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी... लेकिन बड़ा सवाल है कि NDA या इंडिया.. इस बार किसकी सरकार बनेगी.. इसको लेकर इंडिया डेली के मैनेजिंग एडिटर मिहिर रंजन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से खास बातचीत की है.. सुनिए...